T20 World Cup 2021: Hardik to Suryakumar, Dissapoint BCCI in IPL 14 | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-04 232

The T20 world will start from October 17, exactly 1 day after the 14th season of the IPL. There has been a lot of curiosity about this because this T20 World Cup is going to be held after 5 years. The Indian team was announced for this World Cup a long time ago, which had a different reaction from everyone and everyone was surprised by the selection of this Indian team.But now BCCI has been worried by the Indian players playing in the current IPL, who have to play in the T20 World Cup this month and their form is going bad in the IPL.

आईपीएल के 14वें सत्र के ठीक 1 दिन के बाद यानी की 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड का आगाज़ हो जाएगा। जिसे ले कर अब काफी उत्सुकता बढ़ गई है क्युकी ये टी20 विश्व कप पूरे 5 साल के बाद होने जा रहा है। इस विश्व कप के लिए काफी दिन पहले ही भारतीय टीम का एलान कर दिया गया था जिसे ले कर सभी की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई थी और सभी इस भारतीय टीम के चुनाव से हैरान थे। मगर अब BCCI को मौजूदा आईपीएल में खेल रहे उन भारतीय खिलाडियों ने चिंता दे दी है जिन्हे इस महीने टी20 विश्व कप में खेलना है और उनका फॉर्म आईपीएल में ख़राब चल रहा है।

#T20WorldCup2021 #IndianTeam #RoadtoWorldCup